
रांची : राज्य में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह आते ही गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. और अब राज्य में धीरे-धीरे पारा गिर रहा है. खासकर सुबह और शाम की ठंडी हवाओं ने अब लोगों को गर्म कपड़ों के जरूरत की एहसास दिलाने भी शुरू कर दिए हैं. वहीं, नवंबर महीने की शुरूआत के साथ ही ठंड का असर बढ़ने लगा है.
तापमान में होगी लगातार गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में अब देश के उत्तर दिशा से आ रही सर्द हवाओं के झोंके भी साफ नजर आ रही है. शाम होते ही चारों ओर कोहरे साथ ही ओस की बूंदे गिरने लगती है. जिससे शाम होते ही घरों से बाहर लोगों को ठंड सताने लगी है. इसे अलावे सुबह-सुबह भी ठंड का एहसास होने लगा है. लेकिन धूप के खिलने के बाद लोगों को हल्की गर्मी का एहसास होता है.
राज्य के कई हिस्सों में ठंड का असर
वहीं, बात करें राजधानी रांची की तो विभाग ने मौसम साफ रहने की आशंका जताई है. राजधानी रांची के अलावे राज्य के कई हिस्सों में ठंड का असर दिखने लगा है. समेट कर रखे गए गर्म कपड़ें अब बाहर निकलने लगे है लोगों को सुबह और शाम ठंड का एहसास होने लगा है. अगले पांच दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जाहिर करते हुए विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों राज्य का मौसम शुष्क रहेगा. कई हिस्सों में सुबह धुंध और कोहरे देखने को भी मिलेगा.
