
मोहनपुर में अगलगी में एक घर जलकर राख।।
सुंदरपहाड़ी(प्रखण्ड के ग्राम मोहनपुर प्रधानटोला में मालोती हांसदा पति बबलू टुडू का आगलगी में फुस का घर जलकर राख हो गया। जिसमें मालोती हांसदा का तीन चार वर्षीय नाती आग में झुलस कर घायल हो गया जिसका ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरपहाड़ी में किया गया।
साथ ही घर मे रखे अनाज एक किविंटल चावल, पचास किलो धान, तीस भर चांदी जेवर,आधार कार्ड, राशन कार्ड जलने समेत गाय के एक छोटा बछड़ा जलकर मर गया।घटना का पता चलते ही तिलाबाद पंचायत के मुखिया राजेन्द्र सोरेन एवं अंचल कर्मचारी सह सीआई रमेश टुडू ने पीड़ित का घर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
मुखिया श्री सोरेन ने बताया कि अगलगी का घटना का कारण खटिया के नीचे आग का बोरसी रखने से घर मे आग पकड़ा और पूरा घर जला जिससे माल जाल को छति पहुँचा।साथ ही मुखिया ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत हेतु 25 किलो चावल, 10 किलो आलू दिया। वही सीआई ने घटना का जाँच पड़ताल कर सरकार के नियम के तहत पीड़ित परिवार को लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
