
मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक पहाड़िया युवक घायल।।
सुंदरपहाड़ी )प्रखण्ड के चंदना पंचायत अंतर्गत ग्राम लंगोडीह में मोटरसाइकिल चालक शुसील पहाड़िया उम्र करीब 25 वर्ष पिता कुशा पहाड़िया ग्राम लंगोडीह (चंदना) सड़क दुर्धटना में जख्मी हो गया।जिसमें घायल शुसिल पहाड़िया का बायां पैर ठेहुना के नीचे टूट गया तथा दोनों पैर भी जख्मी हो गया है।
बताया जाता है कि मोटरसाइकिल से गिरने से वह घायल और जख्मी हुआ है। जिसे 108 एम्बुलेन्स द्वारा घटना स्थल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरपहाड़ी लाया गया।
ततपश्चात अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल गोड्डा रेफर किया गया। घटना के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गये थे।
