मैराथन में 75 हजार से 51 हजार तक इनाम घोषित।।


जमशेदपुर : जेआरडी टाटा कॉम्प्लेक्स में एक्सपो का आयोजन किया गया है. एक्सपो का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. वहीं, 5 नवंबर को टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. कल सुबह 6 जेआरडी टाटा कॉम्प्लेक्स में एशियन गेम्स की रजत पदक विजेता ज्योति याराजी हरी झंडी दिखाएगी. टाटा स्टील जमशेदपुर रन –ए– थॉन 2023 की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.

बता दें, मैराथन रविवार (5 नवंबर) को होगा. यह मैराथन में पंद्रह राज्यों के लगभग 5 हजार प्रतिभागी भाग लेंगें. इस मैराथन में 3 नवंबर को रजिस्ट्रेशन करवाने का अंतिम दिन था. रजिस्ट्रेशन करा चुके धावक 3, 4 नवंबर की सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और अपराह्न 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिभागी जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जाकर अपना बीब नंबर प्राप्त कर सकते हैं.

75 हजार से 51 हजार तक इनाम घोषित
इस प्रतियोगिता में 75 हजार रूपये से लेकर 51 रूपये तक इनाम घोषित किया गया है. जमशेदपुर में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है. यह दौड़ जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से शुरू होकर रिवरमीट रोड़ , बालीचेला रोड़ , मैरिन ड्राइव , सर्किट हाउस एरिया होते हुए वापस जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में आकर समाप्त होगा.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here