मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए 62 केंद्र, इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 39 केंद्र।।

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के सफल संचालन और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी स्थिति में कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए। औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाये गये तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा परीक्षा के लिये प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएं।
उपायुक्त द्वारा केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने व उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों में ससमय प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने हेतु सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।

प्रथम पाली में माध्यमिक व द्वितीय पाली में होगी इंटरमीडिएट परीक्षा।
माध्यमिक परीक्षा-2025 की परीक्षा 9.45 बजे पूर्वाहन से 1.00 बजे अपराह्न तक होगी और इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य)-2025 की परीक्षा 2.00 बजे अपरा्हन से 5.15 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी।
ज्ञातव्य हो कि माध्यमिक परीक्षा-2025 दिनांक 11.02.2025 से 03.03.2025 तक आयोजित होगी। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) -2025 दिनांक 11.02.2025 से 03.03.2025 तक आयोजित होगी।

इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा-2025 के लिए दुमका जिला में कुल 62 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें कुल 14888 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये है, जिसमें कुल 11043 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बैठक में अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here