मेहनत सफ़ल हुई और रंग लाई,शुभम सिन्हा।।

मेहनत सफ़ल हुई और रंग लाई एवं प्रतिनिधि रूपी सूर्य मंदिर कमिटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह आगे हुए बिल माफीनामा कार्य हेतु- युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने दी बधाई

युवा राजद जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने सूर्य मंदिर कमिटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह को दी बधाई उनके कुशल भाव एवं सामाजिक सोहार के लिए
जिसके तहत 48 घंटा के अंदर TMH का बिल माफ़ करवाया एवं मामले को गंभीरता से लेते हुए मरिज़ की विश्वाश को जन प्रतिनिधि पे बनाने का काम किया

युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने बीते बुधवार 22 तारिक को एक बड़ी बयान जारी करते हुए जनप्रतिनिधि को बोले थे की यह “खेलते से जनता के भावना से” और दिखावा की हमदर्दी रखते हैं जनता से.

क्युंकि युवा राजद जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा का बोलना है, की जब मरीज़ के सगी संबंधी हॉस्पिटल के बिलमाफि की अर्जी ले के जन प्रतिनिधि तक पहुँचते हैं, तो मरीज़ के परिवार समस्याओं से उस वक़्त घिरे रहते हैं एवं एक मात्र उमीद की किरण के रूप में दिखते हैं यह प्रतिनिधि को, अपितु इन जन प्रतिनिधियों का प्रथम कार्य उस वक़्त का होना चाहिये की सहानुभूति साथ पहले सारी बातें सुने और फ़िर गंभीरता से उसपे कार्य करे क्युंकि वहाँ किसी की जिंदगी और मृतु की बात रहती हैं एक भावना के साथ

बीते दिनों युवा राजद ने एक मरीज जो की बरीडीह जमशेदपुर निवासी का रहने वाले है उनकी अर्जी लेकर खुद एक-एक जन प्रतिनिधि के पास गए थे लेकिन 22 तारिक को कीन्ही एक प्रतिनिधि की कान पे झु नहीं रेंगी थी बिल माफ़ीनामा हेतु और मरीज़ क्रिटिकल हालात में थी

युवा राजद ने बोला की पहले संसद जी फ़िर कुणाल सारंगी जी फ़िर सुबोध श्रीवास्तव जी एवं रघुबर जी से भी TMH हॉस्पिटल की बिलमाफि हेतु बात हुई और फ़िर सूर्य मंदिर के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जी से भी बाते हुई विस्तार में, लेकिन उस वक़्त सारे प्रतिनिधि से एक ही जवाब मिला की 3 से 5 दिन का समय लगेगा मरिज़ को डिस्चार्ज करवाने के लिए

श्री सिन्हा ने बोला की भूपेंद्र सिंह का भाव बहुत सामाजिक हैं हर दृष्टिकोण से, अपने उदार स्वभाव का परिचय देते हुए खुद से सारी प्रोसेस पे नज़र बैठते हुए 48 घँटा में मरिज़ को डिस्चार्ज करवाया बीते रात 10 बजे 23 तारिक को एवं श्री सिन्हा ने बोला की सहयोग रघुबर जी का था इसमें लेकिन मरिज़ की भाव को समझे भूपेंद्र जी जिसके लिए में धन्यवाद देता हुं

युवा राजद ने बोला की हमारे समाज की कर्यशाली को अनुशासित करने के लिए एवं हर विभाग में आम जनता की अर्जी पे जल्द सुनवाई होने के लिए इसही तरह सदेव आवाज़ हमेशा आम जनता के लिए उठाते रहेगे

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here