
गोड्डा जिला मुख्यालय के मेला मैदान में गणतंत्र दिवस पर लगने वाले सप्ताहव्यापी ऐतिहासिक राजकीय मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस राजकीय मेले में कृषि से संबंधित कृषि प्रदर्शनी भी लगाई गई है साथ ही साथ विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाए गए हैं जिनके माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। मेला मैदान में लगने वाले कृषि प्रदर्शनी को लेकर कृषि विभाग की ओर से राजकीय मेले को देखते हुए इस बार विशेष तैयारी की गई है।जहां प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के फल फुल सब्जी व फसल लगाएं गए हैं।
मेला मैदान में विभिन्न तरह के सामानों के साथ दुकानदार अपनी दुकान सजाएं हुए हैं। इस बार राजकीय मेला में मौत का कुआं, तारामाची , चित्रहार, ब्रेक डांस, बच्चो के लिए झूला, रेंजर झूला सहित अन्य मनोरंजक साधन व साध्य मेले में स्थापित किए गए हैं जो दर्शकों के लिए आकर्षक केंद्र बना हुआ है।मेला मैदान को लेकर नगर परिषद की ओर से मेला मैदान की साफ-सफाई पूरी तरीके से की जा रही है ताकि गंदगियां ना फैले। बिजली विभाग के द्वारा मेले में निरंतर दुकानों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है ताकि मेला में दुकानों को विद्युत आपूर्ति की कमी ना हो। सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई की वायरिंग की व्यवस्था की गई है । मेला मालिक की ओर से हर स्तर से इस बार आयोजन को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। राजकीय मेले के दौरान मेला मैदान में जितनी जगह है, सभी लगभग जगहों पर दुकान एवं अन्य मनोरंजन की चीजें दिखाई जा रही है।
राजकीय मेले के अवसर पर सुरक्षा को दृष्टिकोण में रखते हुए गणतंत्र दिवस पर मेले को लेकर सजी दुकानें गोड्डा मेला मैदान में लगने वाले मेला को लेकर अग्निशमन विभाग के द्वारा अपने स्तर से तैयारी की गई है। इसके साथ ही मेला स्थल का भी निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है । उनके द्वारा वैसे जगहों को चिन्हित करते हुए जहां मिठाई दुकान व सहित अन्य दुकान जहां आग लगने की संभावनाएं रहती है उन्हें फायर एक्सटिंग्विशर लगाने के निर्देश दिए गए हैं । साथ ही साथ अग्निशमन विभाग के द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है।
राजकीय मेले में खेल एवं पर्यटन विभाग की ओर से मेले में शामिल होने आ रहे पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए खेल एवं पर्यटन विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए है। साथ ही साथ पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों के मनोरंजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
राजकीय मेले में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष गश्ती दल एवं वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है,जिनकी देखरेख में मेले का सफल संचालन किया जा रहा है।
रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित किया गया है, ताकि शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके।
पूरा मेला क्षेत्र जिला प्रशासन की निगरानी में है। मेला परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं, जहां पर 24 घंटे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं सीसीटीवी से सभी पर नजर बनाए हुए है।अगर किसी को कहीं से कोई अप्रिय सूचना मिलती है, तो उनके द्वारा अविलंब इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को दिए जा सकते हैं ,यातायात प्रभारी द्वारा मेला में आने वाले सभी मार्गों पर यातायात के नियमों को पालन कराने हेतु लगातार कोशिश की जा रही है ताकि यातायात मार्ग बाधित ना हो।
