मेगा हेल्थ कैम्प में विधायक पोडैयाहाट प्रदीप यादव पहुंचे।।

उनके द्वारा सेवादारों को किया गया सम्मानित।

भारत सरकार, भारतीय रेल, आदित्य बिड़ला ग्रुप के सौजन्य से इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन द्वारा झारखण्ड सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से लाइफ लाइन प्रोजेक्ट के तहत आयोजित फ्री मेगा हेल्थ कैम्प में अब तक हजारों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। जबकि प्रतिदिन सैकडों की संख्या में लोग अपनी जांच, इलाज और ऑपरेशन निःशुल्क करवा रहे हैं। शनिवार तक आँखों की जाँच और रविवार तक आंखों का ऑपरेशन होगा जबकि सोमवार से कान सम्बन्धी समस्याओं का उपचार किया जाना है।

पोड़ैयाहाट के स्टेशन रोड अवस्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में जहां मरीजों की जाँच और चिकित्सा के साथ उन्हें निःशुल्क चश्मा भी उपलब्ध करवाया जा रहा है वहीं पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस ट्रेन “जीवन रेखा एक्सप्रेस” में देश के दक्ष चिकित्सकों द्वारा फ्री ऑपरेशन किया जा रहा है। कैम्प के चौथे दिन शुक्रवार को पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री प्रदीप यादव ने शिविर पहुंचकर सारी चिकित्सकीय व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का मुआयना किया और इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन से जुड़े सभी चिकित्सकों, ब्लॉक नॉडल ऑफिसर के तौर पर बीडीओ पोड़ैयाहाट श्री महेश्वरी प्रसाद यादव, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री पुनीत शर्मा, हेड टेक्निशियन, सिविल सोसायटी के तहत रेडक्रॉस सोसायटी, नेहरू युवा केन्द्र एवं जनता शक्ति संघ, अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के प्रतिनिधि को बुके एवं शॉल से सम्मानित किया।

शुक्रवार को समाचार प्राप्त होने तक कुल 600 मरीजों ने अपना निबंधन करवाया था जिसमें से आई रिफ्रेक्शन टेस्ट के पश्चात 100 लोगों को मोतियाबिंद ऑपेरशन के लिए चिन्हित कर लिया गया था । सबों की बीपी और सुगर की अनिवार्य जांच करवाई जा रही थी। इसके अलावा 54 को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया था जबकि 154 लोगों को 28 फरवरी को चश्मा प्रदान करने हेतु सूचीबद्ध कर लिया गया था। स्वयंसेवी संस्थाओं में रेडक्रॉस सोसायटी से सचिव सुरजीत झा, कोषाध्यक्ष शेषमणि पांडेय, सदस्य अखिल कुमार झा, नेहरू युवा केन्द्र से सागर कुमार, आशीष कुमार, बमबम कुमार, प्रदीप ठाकुर, करन कुमार एवं सौरभ कुमार झा,

जनता शक्ति संघ से शशि कुमार माँझी, रवि कुमार एवं सोनू कुमार के अलावा प्लस टू हाई स्कूल के प्रतिनियुक्त शिक्षकों में नीतीश कुमार, इकबाल हुसैन, मनोज पंडित एवं नसीब मुर्मू ने कैम्प के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मरीजों को लाने – ले जाने के लिए कैम्प के पहले दिन से ही सभी प्रखंड मुख्यालय से निःशुल्क बस सेवा प्रदान की गई है। मरीज रेल में भी आधार कार्ड दिखाकर निःशुल्क शिविर में आ-जा रहे हैं।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here