
रामगढ़, रामजी साह।
डीसी रवि शुक्ला एंव एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस के रिजनल मैनेजर संयुक्त रुप से बुधवार को रामगढ़ प्रख़ंड के सिलठा ऐ पंचायत के सिलठा गांव के मृतक राजकुमार मंडल के आश्रित चंदलू मंडल को 20,00000 बीस लाख रुपये का चैक सौंपा।
ज्ञात हो की विगत 26 जुलाई को दुमका से शब्जी बेचकर अपने घर सिलठा आने क्रम में दुमका भागलपुर सड़क मार्ग के हथियापाथर गांव के पास सड़क के किनारे खड़ी हाईवा पर बाइक में सवार दो लोगों के टकरा जाने से दोनों के ही मौत घटना स्थल पर ही हो गया।
जिसमें एक मृतक जो राजकुमार मंडल जो रामगढ़ प्रख़ंड के सिलठा ऐ पंचायत के सिलठा गांव का था जो एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस धारक था दुसरा मृतक अवधैश मंडल जो सरैयाहाट प्रख़ंड बढैत गांव का रहने वाला था।
मौके पर उपायुक्त रवि शुक्ला के अलावा एसबीआई रीजनल बैंक मैनेजर के अलावा मृतक की विधवा मौजूद थे।
