मुसलाधर वर्षा से जनजीवन अस्त ब्यस्त लोग परेशान।।

मुसलाधर वर्षा से जनजीवन अस्त ब्यस्त लोग परेशान।।

सुंदरपहाड़ी (प्रखण्ड क्षेत्र में लगातार वर्षा होने से जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया।बीते शाम से लगातार वारिश होने से सुबह प्रखण्ड क्षेत्र के नदियों में उफान आ गया।जिसमें सुंदरपहाड़ी के सिंदरी मोड़ से आगे रामपुर मोड़ के नदी में पानी भर जाने से पुल के ऊपर पानी बहने लगा जिससे सुबह से 12 बजे तक सुंदरपहाड़ी पाकुड़ मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित रहा।

वही सुंदरपहाड़ी थानाप्रभारी कृष्णा कुमार पुलिस बल के साथ पानी भरे पुल के पास तैनात रहे और राहगीरों को मार्ग में जाने से रोका साथ ही जागरूक करते हुए कहा कि पानी पुल से नीचे आने पर ही आवागमन करे और खतरा के परिणाम से बचे।वही पुल में पानी का तेज रफ्तार रहने से रामपुर पुल के समीप सड़क को भी छति पहुँचा है।

उधर समाचार प्रेषण तक मे प्रखण्ड क्षेत्र में जाल माल की क्षति पहुंचने की खबर अप्राप्त है।लेकिन प्रखण्ड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है तथा सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड मुख्यालय में बीते शाम से बिजली काटा गया था जो शुक्रवार के करीब 2 बजे के बाद आपूर्ति किया गया है जिससे उपभोक्ता को राहत मिली है क्योंकि सबो का मोबाईल चार्ज खत्म हो जाने से दूरभाष का नेटबर्क बाधित रहा।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here