मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सुंदरपहाड़ी के तसरिया मैदान में क्षेत्र के लोगो को किया सम्बोधित।।

सुंदरपहाड़ी :सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड के घटियारी पंचायत अंतर्गत ग्राम तसरिया एकलब्य मॉडल प्लस टू आवासीय विद्यालय के समीप कार्यक्रम मंच से क्षेत्र के जनता एवं सांसद बिजय हांसदा, विधायक प्रदीप यादब, दीपिका सिंह पांडे और सभी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कि सबसे पहले में सभी जनता का शुक्रगुजार हूं जो घण्टो धूप और गर्मी में धीरज के साथ मेरा इंतजार किया।

उन्होंने कहा हमारी सरकार की प्राथमिकताए है कि राज्य के हरेक पंचायत स्तर पर आम जनता को योजना का लाभ मिले इसके लिए पंचायत स्तर पर जनता दरबार लगाकर योजनाओ की जानकारी दिया गया और समस्या का निदान ऑन द स्पॉट किया गया।

जिसमें सम्बन्धित सभी पदाधिकारियों का रहना सुनिश्चित किया गया था तथा पेंशन जनता दरबार मे ही स्वीकृत किया जाता था। उन्होंने कहा गांव ग्राम के लोगो को योजनाओ का लाभ मिलता है कि नही उसका हम घूम घुकमर जाँच कर रहे है।

कहा कि आज 200 करोड़ से अधिक का परिसम्पत्ति का चेक वितरण किया गया।कहा कि गर्मी हो या वर्षात राज्य के नागरिक चाहे वह कितना सुद्रवर्ती इलाके के क्यो नही हो वहाँ तक सरकार की योजनाओं का सरकारी लाभ आप तक पहुंचे इसके लिए पंचायत स्तर शिविर लगाकर जनता को लाभान्वित किया गया। जँहा कभी बड़ा छोटा पदाधिकारी जाते नही थे लेकिन वँहा आज छोटा पदाधिकारी जाते है।

आज घटियारी पंचायत के बासजोरी, तिलाबाद समेत आस पास के पंचायत के लोग उपस्थित है।सभी योजनाओं में सरकार की गतिविधियां चल रही है और उसका घूम घूमकर जांच कर रहा हुँ।साथ ही सुंदरपहाड़ी के दिघीबथान,बड़ा हरिपुर जाहिर थान ,अमरपुर गोड्डा मे कबीरस्तान का उद्घाटन एवं बोवरीजोर के उपरबन्धा में ओर पोड़ैयाहाट में कबीरस्तान का शिलान्यास,समाज कल्याण विभाग से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 5 लाभुक,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का 2 लाभुक को चेक के वितरण ओर परिसम्पत्ति वितरण में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत बतख चूजा वितरण 29 लाभूको को,फूलोझानी आशिर्बाद योजना अंतर्गत सीआईएफ ऋण राशि 2 लाभूको को, मुख्यमंत्री मंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत गाय 14 वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत गृह प्रवेश 19, बाबासाहेब भीमराव अमेडकर आवास योजना अन्तर्गत गृह प्रवेश 16,  गोड्डा जिले के विभिन्न प्रखंडो में पैक्स/ लेम्म्स का वितरण लाभुक 9, समाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभूको को चेक का वितरण आदि परिसम्पतियों का वितरण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

वही कार्यक्रम में सांसद बिजय हांसदा, विधायक प्रदीप यादब, दीपिका सिंह पांडे,डीसी निशांत कमर ने सम्बोधित किया।वही कार्यक्रम स्थल में विभिन्न प्रकार के मनरेगा, स्वास्थ्य, समाजिक सुरक्षा,पेंशन शिक्षा आदि के स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम में डीआईजी सुदर्शन सिंह,डीसी निशान कमर,एस पी नाथू सिंह मीणा ,डीडीसी ,जिला परिवहन पदाधिकारी, समेत जिला के तमाम अधिकारी एवं बीडीओ बिजय प्रकाश मरांडी, सीओ रविकिशोर राम, थानाप्रभारी परवीन कुमार मोदी, बीईईओ मृगेंद्र बोयरा,बीपीओ शुशील सोरेन, नीरज चोधरी ,एकलब्य मॉडल स्कूल तसरिया के वार्डेन स्वर्णलता मुर्मू समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी गन उपस्थित थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here