मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना” को लेकर शिविर का आयोजन किया जाएगा – उपायुक्त।।


आज दिनांक 27.07 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा जिशान कमर के द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना” का जिले में बेहतर क्रियान्वयन एवं सभी योग्य लाभुकों को योजना से आच्छादित किए जाने को लेकर विभागीय पदाधिकारी, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत् राज्य की महिलाओं को पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपये राज्य सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। योजना में 21 से 50 वर्ष तक की उम्र वाली महिलाओं को शामिल किया गया है। आवेदन पत्र आंगनबाड़ी के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। आवेदन पत्र का वितरण, आवेदन पत्र जमा करने एवं स्वीकृति तक की सारी कार्रवाई निःशुल्क होगी। उक्त अभियान के सफल संचालन लेकर जिले अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में 3 से 10 अगस्त 2024 तक शिविर लगाए जाएंगे।

प्रत्येक पंचायत स्तरीय शिविर में वीएलई के माध्यम से किए गए ऑनलाईन आवेदन को स्वीकृति पदाधिकारी के रूप में अधिकृत आवेदनों का सत्यापन 03 दिनों के अंदर कराते हुए अगले 03 दिनों के अंदर आवेदनों को प्रखंड विकास पदाधिकारी अथवा अधिकृत पदाधिकारी स्वीकृति प्रदान करेंगे।

उन्होने कहा कि इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित विभागों को योजनाबद्ध एवं सुव्यवस्थित तरीके से आवेदन जमा करने एवं स्वीकृत करने के लिए लाभुकों को जागरूक करना होगा।

लाभूकों को जागरूक करने के लिए जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर , एवं मायकिंग के माध्यम से वृहद रूप से प्रचार प्रसार कराए जाएं। संबंधित विभाग के कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया कि उक्त योजना के संबंध में विभिन्न पंचायत स्तर की मॉनिटरिंग निरंतर किए जाएं। साथ ही साथ नगर प्रशासक को निर्देश दिए गए कि नगर क्षेत्र में मायकिंग कराई जाए। संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि उक्त योजना के संबंध में निरंतर प्रेस ब्रीफिंग कर जिला जनसंपर्क कार्यालय को भेजे जाए ताकि बृहद रूप से योजनाओं का प्रचार प्रसार की जा सके।

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का लाभ शत-प्रतिशत महिलाओं तक पहुंचाने में आप सभी की भूमिका अहम होगी। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को 03 से 10 अगस्त तक पंचायत में लगने वाले शिविर में आवेदन स्वयं उपस्थित होकर करना होगा।आवेदन के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, आधार से लिंक बैंक पास बुक व वोटर कार्ड की छाया प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना है।आवेदनों की स्वीकृति एवं जांच के उपरांत सुयोग्य लाभूकों के खाते में राशि हस्तांतरित की जाएगी।

इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गोड्डा, कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, गोड्डा आलोक वरुण केसरी, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, गोड्डा मोनिका बास्की संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ सहित कार्यालय कर्मीगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here