मुख्यमंत्री का जिला प्रशासन ने किया स्वागत।।

सुंदरपहाड़ी(सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड के घटियारी पंचायत अंतर्गत एकलब्य मॉडल आवासीय विद्यालय तसरिया के समीप मेदान में हेलीपेड पर हेलीकप्टर से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के उतरने के पश्चात फूलों का गुलजस्ता (बुके)देकर डीआइजी दुमका सुदर्शन सिंह, डीसी जीसान कमर, एसपी नाथू सिंह मीणा एवं डीडीसी ने स्वागत किया।

ततपश्चात आदिवासी बालिका द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत नृत्य गान व गाजे बाजे के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम मंच तक पहुंचाया गया।

जँहा राजमहल लोकसभा के क्षेत्रीय सांसद बिजय हांसदा, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादब ओर महगमा विधायक दीपिका सिंह पांडे एवं कार्यकर्ताओ द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here