मीजल्स रूबेला टीकाकरण हेतु रैली का आयोजन किया गया।


राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में स्थानीय आसनबनी में मीजल्स रूबेला टीकाकरण हेतु रैली का आयोजन किया गया। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैली निकाली गई। रैली सर सैयद स्कूल से रोशनबाग होते हुए उर्दू कन्या मध्य विद्यालय तक किया गया।इस रैली में शहरी साहिया , पारा मेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी शामिल हुए।

उक्त कार्यक्रम में डब्लू एच ओ के डॉ0 सुरभित गुप्ता ने लोगों से अपने बच्चों को मीजल्स -रूबेला का टीका जरूर लगवाने की अपील की गई।उन्होंने कहा कि यदि सभी का सहयोग मिला तो हम जिले में मीजल्स-रूबेला जैसी खतरनाक बीमारी से बच्चों को बचाने में कामयाब होंगे ।

सर्व विदित हो कि कल दिनांक 28.04.2023 को आसनबनी में सर सैयद स्कूल,आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड नंबर 18,एवं 17 में मीजल्स रूबेला टीकाकरण किया जाएगा। संबंधित स्कूल एवं वार्ड वासियों से अनुरोध है कि अपने 5 साल से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण स्कूलों में, जबकि 5 साल से नीचे के बच्चों टीकाकरण आंगनबाड़ी केंद्र में करा सकते है,सभी लोग अपने 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को एमआर का टीका जरूर लगवाएं।

इस मौके पर यूनिसेफ के धनंजय त्रिवेदी, सोसल एंड बिहेवियर चेंज डीपीसी नेहा कुमारी सिंह ,शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जय शंकर, वार्ड पार्षद आलम जी, बी टी टी बेबी कुमारी ,प्रह्लाद कुमार आदि उपस्थित थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here