
आज दिनांक 04.05.2023 को समाहरणालय स्थित सभागार में मीजल्स रुबेला टीकाकरण अभियान के सफल संचालन को लेकर मीजल्स रूबेला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त ,गोड्डा के द्वारा मीजल्स रूबेला के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा जिले में एमआर वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से ली गई। उपायुक्त के द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिले अंतर्गत मदरसा में अध्ययनरत बच्चों का एमआर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें । साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर 15 मई तक एमआर टीकाकरण में सहयोग किए जाए । महोदय के द्वारा बताया गया कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना किए जाए ताकि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा विभिन्न विद्यालयों में छूटे हुए बच्चों को चिन्हित कर वैक्सीनेशन कराए जाए।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन,गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा के द्वारा के द्वारा जानकारी दी गई कि मीजल्स रूबेला टीकाकरण में गोड्डा जिला 9 जिले में दूसरे स्थान पर है।अब तक जिले में 65.3% टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
मौके पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी गोड्डा रामप्रसाद , डब्ल्यूएचओ के एफएमओ डॉ0 सुरभित गुप्ता, डीपीएम गोड्डा लॉरेंटस तिर्की , जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।
