![](https://www.alphainindia.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231018-WA0140-1024x541.jpg)
अनुमण्डल पदाधिकारी, गोड्डा के आदेशानुसार घरेलू गैस सिलेण्डरों का उपयोग व्यवसायिक स्थानों / दुकानों में होने से संबंधित मामलों की जांच एवं कार्रवाई हेतु श्री अभिनव कुमार परीक्ष्यमान उपसमाहर्ता, गोड्डा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय दल का गठन किया गया।
तीन सदस्य दल में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मोईन अख्तर एवं राजीव कुमार, सहायक अभियंता प्रमुख रुप से मौजूद रहे। जांच दलों के सदस्यों के द्वारा गोड्डा शहरी क्षेत्र में कुल 27 होटलों, मिष्ठान भण्डारों एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में
रौतारा चौक स्थित मेसर्स महर्षि मेही मिष्ठान भण्डार, अभिषेक स्वीट्स, राजकुमार होटल, मेसर्स शालीमार होटल, मेसर्स बाँके बिहारी, एवं भागलपुर रोड स्थित मेसर्स दावेते खास एवं डोसा प्लाजा में घरेलू सिलेण्डरों का उपयोग व्यवसायिक कार्य के लिए किया जा रहा था।
उक्त दुकानों के द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग व्यवसायिक कार्य में लाने के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु जांच प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा को अग्रसारित किया गया।
![](https://www.alphainindia.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240912_101456.jpg)