
मिर्गी के दौरा पड़ने से अधेड़ युवक की मौत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्तपताल
जामा (दुमका)
जामा थाना क्षेत्र के बेदिया पंचायत अंतगर्त चुटोपहाड़ के पास एक अधैड़ का शव बरामद किया गया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जामा थाना को दी एसआई रविशंकर कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया
बताया कि ये व्यक्ति अपने बेटी के घर चुटो आया हुआ था इसे मिर्गी का दौरा पड़ता था मिग्री की दौरे पड़ने से मृत हुआ मृतक युवक का नाम रामू राय पिता का भादो राय पता गांदो मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है युडी केस दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया गया
