मारवाड़ी महिला समिति ने देह दान अंग दान जागरूकता अभियान चलाया।।


Godda:आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति की महिलाओं ने राष्ट्रीय प्रकल्प देह दान अंग दान जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन।
जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि चेंबर के प्रांतीय उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद प्रितम गाडिया ने महिला समिति के कार्यो की सराहना करते हुये कहा की जीते जी रक्त दान और मरन्नोप्रांत देह दान एवं अंग दान अवश्य करना चाहिए ।
महिला समिति की देह दान संयोजिका मिरा बजाज ने बताया की अखिल भारतीय महिला समिति के राष्ट्रीय कार्यक्रम देह दान अंग दान आज सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर नगर क्षेत्र मे भ्रमण करते हुये लोगो को जागरूक कर रही है और निवेदन करती है की अधिक से अधिक लोग इस मुहीम का हिस्सा बनें ।
कार्यक्रम मे अध्यक्षा बिणा टेकरीवाल, सचिव अन्नू पोद्दार, कोषाध्यक्ष कंचन गाडिया, लक्ष्मी मित्तल,किरण जोशी,सोनी गाडिया,श्वेता गाडिया,चंदा अग्रवाल,सरिता टेकरीवाल, उषा टेकरीवाल, मंजू टेकरीवाल, आशा गाडिया,कृष्णा अग्रवाल,अन्नपूर्णा गाडिया,मंजु सरावगी आदी मौजूद थी।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here