माघी काली मेला के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन।।

माघी काली मेला के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन।

सुंदरपहाड़ी ) माघी काली मेला के शुभ अवसर पर सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड के तिलाबाद ग्राम के फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ उदघाटन भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रमंडल प्रभारी रबिन्द्र टुडू के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सोरेन, सूरज हांसदा, प्रकाश सोरेन, राकेश टुडू, नायकी बाबा, राजेश ठाकुर भाजपा प्रखण्ड महामंत्री,ढेना किस्कु, जतन किस्कु,समिति के सभी सदस्य एवं सभी ग्राम वासी उपस्थित हुए।

वही फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मिलर टीम सुन्दरमोड ओर बुरु कोचा झरना टेशो के बीच खेला गया। मिलर टीम जिसने सुन्दरमोड को एक गोल से बुरु कोचा झरना टेशो ग्राम के टीम ने पराजित कर बढ़त बनाया। साथ ही प्रतियोगिता का अंतिम निर्णय मंगलवार को होगा। फिलहाल प्रतियोगिता में 16 टीम का खेल जारी है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here