महिला से रिश्वत लेने मामले में पंचायत स्वयं सेवक को किया कार्यमुक्त।।

महिला से रिश्वत लेने मामले में पंचायत स्वयं सेवक को किया कार्यमुक्त।।
रामगढ़ /रामजी साह।
इन दिनों रामगढ़ प्रखंड में झारखंड सरकार के कल्याणकारी योजना आबुवा आवास में लुट खसोट मचा हुआ है।बिना पंचायत स्वयं सेवक , पंचायत सेवकों को आवास स्वीकृति के लिए जब तक बड़ी राशि चढ़ावा नहीं मिलता है

तो आबुवा आवास की स्वीकृति रामगढ़ प्रखंड में नहीं मिलता है यह बात बडा से छोटा पदाधिकारी को भी मालूम है लेकिन सब चुप है वहीं कोई साहसी महिला आवाज उठाने तथा अखबार में मैटर छपने पर पदाधिकारी संज्ञान लेते हे।

ऐसा ही बड़ी रणबहियार पंचायत के आबुवा आवास लाभुक रुपा देवी ,पति कौशल मांझी ग्राम इंटबंधा से आबुवा आवास स्वीकृति के नाम पर पंचायत स्वयं सेवक गुणाधर मंडल 10,000 दस हजार रिश्वत यह लेकर महिला से ऐठ लिए कि यह पैसा पंचायत सेवक तथा अन्य पदाधिकारी को देना पड़ता है

तब आवास की स्वीकृति मिलती है महिला के पति कौशल मांझी चुकी दिल्ली में मजदूरी करते हैं । दिल्ली से भेजें मजदूरी का 10,000 रुपया आवास स्वीकृति के लिए महिला  रुपा देवी ने पंचायत स्वयं सेवक गुणाधर मंडल को दे दिया लेकिन काफी समय बीतने कै बाद भी महिला को आवास नहीं मिला तो महिला ने बीडीओ तथा मिडिया कै लोगो को अपना दुखड़ा सुनाया।

अखबार में खबर छपने पर बीडीओ अभय कुमार ने संज्ञान लेकर प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी आशिश रंजन समेत दो पदाधिकारियो से जांच कराने पर मामला सही पाया गया। अपने प्रखंड कार्यालय आदेश में यह कहा गया है कि पुर्व में भी पंचायत स्वयं सेवक गुणाधर मंडल द्वारा काफी शिकायत बीडीओ को मिला था

तथा बीडीओ ने चेतावनी देकर पुनः गलती नहीं करने की चेतावनी दिया था बाबजूद पंचायत स्वयं सेवक गुणाधर मंडल अपनी आदत से बाज नहीं आया।जिसपर बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय रामगढ़ से अपने आदेश पर विगत 19 सितंबर 24 से बडी रणबहियार पंचायत के स्वयं सेवक गुणाधर मंडल को पंचायत स्वयं सेवक तथा सौशल मोबिलाईजर पद से कार्यमुक्त कर दिया है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here