महिला संगठनों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस।।

Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें :- 9570100701
कमल लोचन सिंह की रिपोर्ट,
गोमिया : प्रखण्ड के सरहचिया पंचायत सचिवालय भवन में 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रखण्ड के कई महिला समूहों के दीदीयों ने मिलकर धूमधाम से महिला दिवस मनाया.
क्लस्टर स्तर पर मनाये जाने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरहचिया एवं सारम पूर्वी पंचायत की निवर्तमान मुखिया क्रमशः बिंदु देवी एवं रहीमतुन निशां संयुक्त रूप से शामिल हुई.
इस अवसर पर संगठन की सदस्यों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. उन्होंने नाटक के माध्यम से यह भी संदेश देने का प्रयास किया कि आज के दौर में भी हमारे समाज में बेटा और बेटी में फर्क किया जाता है.

कार्यक्रम को महिला संगठनों की कई दीदीयों ने संबोधित किया. बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए सारम पूर्वी की निवर्तमान मुखिया ने कहा कि आज के दौर की महिलाएं काफी आगे निकल रही है. अब वे लोग अबला नारी बनकर नहीं रह गयी. सरकार द्वारा प्रायोजित स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं अब स्वावलम्बी बन रही है. इस अवसर उन्होंने मौजूद सभी लोगों को आभार प्रकट किया.

कार्यक्रम का संचालन रानी कुमारी ने किया. मौके पर शांति देवी (आई पी आर पी), कलस्टर काडीनेटर मिथलेश कुमार, ब्लॉक डीओ नीरज कुमार, प्रमिला देवी, लीलावती देवी, आरती पाण्डेय (सीएल एफ कोषाध्यक्ष), वीणा देवी ( उपाध्यक्ष), सूचित्रा डे (सचिव), तनुश्री सिंह समेत ग्राम संगठन की सैकड़ों दीदीयां उपस्थित थी.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here