
महिला पुलिस जवान का फंदे से लटका मिला शरीर।।
गोड्डा : देर रात पुराने पुलिस लाइन सिकटिया में महिला पुलिस जवान ने फंदे से लटक कर दे दी जान! मृतिका गोड्डा जिला जिला बल सिपाही थी।
घटना की जांच पड़ताल के लिए सदर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी व प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस बल भी पहुंचे थे ।
मृतिका सिपाही का नाम मीना मरांडी बताया जा रहा है जो एसपी ऑफिस में पदस्थापित थी।फांसी लगाकर मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है । पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा मृतिका सिपाही का शव सदर अस्पताल गोड्डा पोस्टमार्टम के लिए लाया गया..
