
महिला का शव जंगल मे पुलिस को मिला।
सुंदरपहाड़ी ) सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम नाथगोडा में एक पहाड़िया विवाहित महिला का शव नाथगोड़ा पहाड़ के जंगल मे सुंदरपहाड़ी पुलिस को मिला।
थानाप्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि दूरभाष से सूचना मिली कि नाथगोड़ा पहाड़ के जंगल मे एक पहाड़िया विवाहिता महिला की लाश पड़ी हई है।।इस घटना पर त्वरित करवाई करते हुए थानाप्रभारी ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया।
ततपश्चात लाश की शिनाख्त सुरजी पहाड़िन उम्र 32 पति सुरेश पहाड़िया ग्राम नाथगोड़ा थाना सुंदरपहाड़ी जिला गोड्डा के रूप में किया गया।साथ ही लाश को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेज गया।
थानाप्रभारी ने बताया कि सुरजी पहाड़िन की हत्या की आशंका जतायी जा रही है तथा फिलहाल कांड अनुसन्धान अंतर्गत है ओर जांचोपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।
