
रामगढ़ ,रामजी साह।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रमंडल-02 (स्वच्छ भारत मिशन, फेज-02) के अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड के भतुरियाB पंचायत अंतर्गत चयनित आदर्श ग्राम भतुरिया में महात्मा गाँधी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर स् वच्छता से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग के बारे बताया गया। नाटक के द्वारा ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन के बारे बताया गया। कार्यक्रम के माध्यम से हर घर जल के बारे में बताया गया। सभी को पेयजल का सदुपयोग के बारे में बताया गया।
नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को कूड़ा दान में कूड़ा फेकने को बताया गया। ग्राम को स्वच्छ बनाये रखने में सभी को सहभागिता के लिए बताया गया।
इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं भस्मक का उपयोग, भस्मक की रख रखाव इत्यादि संबंधित जानकारी दी गयी। इसके अलावा गांव में सभी महिलाओं एवं किशोरियों को भस्मक के उपयोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
जल सहिया और सहिया के द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं एवं किशोरियों को भस्मक का उपयोग करने को बताया गया। ग्राम को स्वच्छ एवं माहवारी के दौरान होने वाले बीमारियों से बचने के लिए इस भस्मक का उपयोग करना जरूरी बताया गया।
कार्यक्रम के अन्त में प्रखंड समन्वयक मोo सरफुद्दीन ने ग्राम को स्वच्छ बनाये रखने, भस्मक का सदुपयोग, हर घर जल योजना, नाडेप, सोख्ता गड्डा इत्यादि के बारे में जानकारी देते हुए पिछले चार दिनो से चल रहे इस स्वच्छ्ता सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया चंदना कोल , जल सहिया श्रावनी, कुमारी, सहिया वंदना देवी , स्कूल के छात्र-छात्राएं, जेएसएलपीएस के दीदी, एवं सभी ग्रामीण उपस्थित थे।
