ज्ञात हो कि महागामा रेलवे आरक्षण केंद्र एलआईसी ऑफिस के बगल में एक किराए के मकान में चल रहा था, परंतु लंबे समय चलने के बाद अब आरक्षण केंद्र कमरे का किराया देने में असक्षम रहने के कारण महागामा में रेलवे आरक्षण केंद्र बंद होने वाला था।
वहीं विधायक दीपिका पांडेय सिंह महागामा में रेलवे आरक्षण केंद्र को बचाने के लिए आम जनों की सुविधाओं के लिए सार्थक पहल करते हए जिला उपायुक्त जिशान कमर से बात की गई।
विधायक ने कहा महागामा प्रखंड में पर्यटकों/तीर्थयात्रियों एवं आम जनता की सुविधा के दृष्टिकोण से रेलवे द्वारा अतिरिक्त कंप्यूटराइज रेलवे आरक्षण काउंटर बंद करने के बजाय रेलवे आरक्षण केंद्र प्रखंड परिसर स्थित पुराना राजस्व कचहरी भवन (जो वर्तमान में उपयोग में नहीं है।) खोलने के लिए कहा गया।
वहीं अब विधायक महोदया के सार्थक पहल पर रेलवे आरक्षण केंद्र महागामा प्रखंड परिसर स्थित पुराना राजस्व कचहरी भवन में जिला उपायुक्त महोदय ने अंचलाधिकारी महोदय रंजन यादव को खोलने का निर्देश दिया गया हैं।