बाजार समिति शुल्क बृद्धि को लेकर झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स के आह्वाहन पर बुध वार को महागामा बजार में खाद्य ब्यपरियो ने अपने प्रतिठान को बंद रखा है। साथ ही अन्य बिक्रेताओं ने भी कला बिल्ला लगाकर बंद को समर्थन किया है।
मौके पर उपस्थित महागामा चेम्बर के अध्यक्ष मदन कुमार भगत ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा लगए गए बाजार शुल्क के बिरोध में यह राज्य ब्यापि आंदोलन है
जब तक इन कानून को वापस नही लेती तब तक सरकार के बिरोध में आंदोलन जारी रहेगा। इस बिधियक से आम उपभोग की बस्तुओं पर कृषि टेक्स लगाए जाने से आम लोगों पर बोझ बढ़ेगा इन टेक्स लागू होने से किसानों को अपने उत्पाद का मूल्य कम मिलेगा
जिससे उनकी आय घटेगी। शुल्क लागू होने से राज्य में इंस्पेक्टर राज्य बढ़ेगा राज्य के कृषि से सम्बंधित उद्द्योग पर बुरा प्रभाव बढ़ेगा।
मौके पर मनोज कुमार पोद्दार, मोहन केशरी, संजय टिबड़ेवाल, पंकज केशरी, संजीव कुमार, बिनोद गुप्ता, भोला साह, नंद किशोर साह, अजय साह, दीपक भगत सहित दर्जनों बयपारी शामिल है।