महागामा थाना परिसर में होली एवं शबे बरात पर्व की शांति समिति की बैठक।

Mahagam:ज दिनांक 5 3 23 को महागामा थाना परिसर में होली एवं शबे बरात पर्व की शांति समिति की बैठक सीईओ रंजन यादव के अध्यक्षता में क्या गया होली पर्व में मुख्य रूप से कहा गया कि होली पर्व शांति ढंग से मनाया जाएगा इस पर्व में डीजे पर पाबंदी रहेगा शराब पीकर के कोई नहीं घूमेंगे शबे बरात पर्व में मुसलमानों ने मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे

कब्रिस्तान जाएंगे जो दुनिया से चले गए हैं उसके लिए कब्रिस्तान में मफरत की दुआ मांगेंगे हिंदू मुसलमानों का त्यौहार एक दूसरे समुदाय को मोहब्बत का पैगाम देने का अधिकार है

इसमें मुख्य रूप से इंस्पेक्टर कामेश्वर प्रसाद सिंह थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह मेहरमा थाना प्रभारी अनिल कुमार जदयू राज्य परिषद सदस्य सह प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हारून रशीद जदयू मीडिया प्रभारी निर्मल कुमार दास जिला सचिव अजीमुद्दीन मृत्युंजय सिंह सलाम बेताब गोपाल सिंह मोहम्मद किरमान उपेंद्र सिंह रंजना झा सूरज जयसवाल पप्पू ठाकुर देवीलाल हसदा भांजपुर मुखिया कमरुल अंसारी शिबू हासदा आदि सभी शांति समिति मेंबर इस बैठक में उपस्थित थे

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here