मलेरिया बीमारी से जन-समुदाय को सुरक्षित रहने का उपाय बताया गया।।


सिविल सर्जन कार्यालय में आगामी 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर किए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 निर्मला बेसरा, कुष्ठ निवारण पदाधिकारी श्री रामप्रसाद , जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ,गोड्डा डॉ0 परमानंद दर्वे की उपस्थिति मे की गई।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 निर्मला बेसरा के द्वारा बताया गया कि जिले से मलेरिया रोग को खत्म करने की हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने मलेरिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मलेरिया बुखार मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से होता है।यह मच्छर गंदे पानी में पैदा होता हैं। ये मच्छर रात व सुबह के समय काटते हैं।
उनके द्वारा बताया गया कि ठंड लेकर कंपकपी वाला तेज बुखार, सिरदर्द, थकावट व कमजोरी होना तथा शरीर को पसीना आना मलेरिया के मुख्य लक्षण हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ0 रामप्रसाद, जिला भी०बी०डी०, पदाधिकारी के द्वारा मलेरिया से बचाव नियंत्रण आदि के बारे में समुचित जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा मलेरिया बीमारी से जन-समुदाय को सुरक्षित रहने का उपाय बताया गया।

डॉक्टर परमानंद दर्वे के द्वारा  मलेरिया से बचाव संबंधी जानकारी देते हुए कहा गया कि इससे बचने के लिए हमें घरों के आसपास छोटे गड्ढों में पानी एकत्रित नहीं होने देना चाहिए तथा इनको मिट्टी से भरना चाहिए। छप्परो ,अथवा नाली के जमा पानी में काले तेल का छिड़काव करना चाहिए। कपड़े ऐसे पहनने चाहिए जो शरीर को पूरी तरह से ढक कर रख सकें, ताकि मच्छर न काट सके। सोने समय मच्छरदानी, मच्छर भगाने वाली क्रीम व तेल आदि का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है यह जरूरी नही है परन्तु  बुखार होने पर तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल में जांच करा लें ताकि सही विमारियों का पता लगाया जा सके। जरूरत पड़ने पर सरकारी अस्पताल में चिकित्सक  से संपर्क करें।

बचाव के तरीके :-

◆मलेरिया  कीटनाशी दवा का  छिड़काव किए जाएं।

घर के खिड़की एवं दरवाजा में जाली का प्रयोग करें।

सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। व्यक्तिगत रूप से मच्छर से बचने का उपाय करना चाहिए।

घर के आसपास साफ सफाई रखना, पानी जमा होने ना दें‌।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा मीडिया कर्मियों को जानकारी दी गई कि वर्तमान में गोड्डा जिले में विभिन्न प्रखंडों में कुल 134450 मच्छरदानी वितरण किए गए हैं।
मौके पर हेमंत कुमार भगत, जिला भी०बी०डी० सलाहकार , शिवेन्द्र कुमार, एस०आई०, प्रभात रंजन, एफ०एल०ए० मलेरिया, विकास कुमार अग्रवाल, एफ०एल०ए० कालाजार, एवं गौतम कुमार, रामविलास पंडित आदि उपस्थित रहें ।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here