मनी प्लांट में डालें ये 2 चीजें, ठंड में पीले नहीं पड़ेंगे पत्ते, हरी-भरी रहेगी बेल:-
1. केले के छिलकों का लिक्विड फर्टिलाइजर: इसके लिए सबसे पहले केले के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।अब इन छिलकों को आप ग्राइंडर में दरदरा पीस लें। इसे बर्तन में डालें और छिलकों का दोगुना पानी मिला लें।इसके साथ ही इसमें ऊपर से गार्डन के खराब फूल और पत्ते भी मिला सकते हैं। इस पानी को ढककर रातभर के लिए छोड़ दें।सुबह तक केले के छिलकों वाला लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार हो जाएगा।इसे मनी प्लांट की मिट्टी में डालें और पौधे की जड़ में धीरे-धीरे डालें।
2. चाय की पत्ती का फर्टिलाइजर: प्याज के सूखे हुए छिलकों को पीस लें और इसमें हफ्तेभर की इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती मिलाएं। इसमें पानी मिलाकर 2 दिनों तक ढककर रखें। इसके बाद यह फर्टिलाइजर इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। इसे मनी प्लांट की मिट्टी में डालें और पौधे की जड़ में धीरे-धीरे डालें।
इन दोनों फर्टिलाइजर्स को हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल करें और पौधे को पर्याप्त पानी दें। इससे पौधे के पत्ते पीले पड़ने की समस्या से निजात मिलेगी और पौधा हरा-भरा रहेगा।
यह दोनों फर्टिलाइजर्स प्राकृतिक और सुरक्षित हैं और मनी प्लांट के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन्हें आजमाकर आप अपने मनी प्लांट को स्वस्थ और हरा-भरा बनाए रख सकते हैं।