मनरेगा के सामाजीक अंकेक्षण हेतु प्रख़ंड स्तरीय जनसुनवाई।।

मनरेगा के सामाजीक अंकेक्षण हेतु प्रख़ंड स्तरीय जनसुनवाई।।
रामगढ़/ रामजी साह।
प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को वित्तीय बर्ष 2019/20 के कुल 134 मनरेगा कार्यान्वित मनरेगा योजनाओं का सोशल आडिट के लिये प्रख़ंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य रिर्सोस पर्सन रामजीवन आहडी,जिला रिर्सोस पर्सन मनोरंजन वर्मा,बीआरपी दिपेश कुमार, प्रख़ंड प्रमुख बाबुलाल मुर्मू,धोबा पंचायत समिति सदस्य नवनीत शेखर, प्रख़ंड प्रभारी कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा आदि शामिल हूं। जनसुनवाई में के दोरान वित्तीय वर्ष 2019/20 में अमरपुर, लतबेरवा,भालसुमर,कारुडीह बंदरजोडा, पहाड़पुर,बडीरणबहियार,छोटीरणबहियार,बोडिया,सिलठा ऐ पंचायतों के मनरेगा के तहत कार्यान्वित 134 मनरेगा योजनाओं की जनसुनवाई किया गया।जिसमें पंचायत स्तर पर 19, प्रख़ंड स्तर पर 08 की सुनवाई हुई इसके अलावा 107 मामले में पुर्व में हुई सुनवाई में लिया गया निर्णय के अनुपालन की समीक्षा किया गया।
अभिलेखो की जांच के बाद मिली त्रुटियों में में संबंधित क्रमियों में 9050रुपये का जुर्माना लगाया गया।तथा कार्य से अधिक निकासी पर संबंधित क्रमियों में 89402 रुपये का रिकवरी किया गया। वहीं 2020/21 भतोडीया बी,भालसुमर, लखनपुर,डांडो,कांजो,,सिलठा बी ,नोखेता समेत 10पंचायतों में मनरेगा योजनाओं के कुल 183 मामलें में जनसुनवाई किया गया। की योजनाओं में त्रुटिया पर 5200 रुपए का संबंधित क्रमियों पर जुर्माना लगाया गया।
तथा कार्य से अधिक निकासी पर संबंधित क्रमियों पर 234067 रुपये की वसुली मामले मे नाजीर रसीद से मिलान किया गया।मौके पर सभी मनरेगा रोजगार सेवक भी मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here