
आज दिनांक 22.11.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक , गोड्डा अनिमेष नैथानी के द्वारा 23 नवंबर 2024 को होने वाले मतगणना को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटिया स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा के द्वारा विधानसभा वार होने वाले मतगणना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि गोड्डा जिले की तीनों विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 23 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजे से प्रारंभ की जाएगी। मतगणना के प्रथम चरण में पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी जिसके लिए पोड़ैयाहाट एवं महागामा विधानसभा क्षेत्र के लिए 10-10 टेबल बनाए गए है ।वहीं गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 टेबल बनाए गए हैं।और दूसरे चरण में ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी। जहां 18 टेबल महागामा विधानसभा क्षेत्र के लिए और 16-16 टेबल गोड्डा एवं पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए है।
मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक और माइक्रो-ऑब्जर्वर की ड्यूटी रहेगी। जबकि ईवीएम को बज्रगृह से मतगणना केंद्र तक लाने के लिए विधानसभावार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। अलग-अलग विधानसभा के लिए प्रवेश द्वार भी अलग-अलग बनाए गए हैं। मतगणना केंद्र में जाने के लिए प्रवेश द्वार पर जांच होगी। उसके बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी। मतगणना केंद्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
काउंटिंग एजेंट एवं काउंटिंग स्टाफ के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतगणना कार्य के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विधि-व्यवस्था एवं अन्य जरुरी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का पालन हो और इसे हर हाल में सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन की व्यवस्था के अनुसार मतगणना केंद्र से 100 मीटर की दूरी से पहला सुरक्षा घेरा शुरू होगा। यह स्थान पैदल क्षेत्र होगा। यहां पर वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाले व्यक्ति अपने प्रवेश पत्र साथ रखेंगे और बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश निषेध रहेगा। यहां से काउंटिंग एजेंट, अभिकर्ता, मतगणना स्टाफ और मीडिया कर्मियों को जारी किए गए प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
द्वितीय सुरक्षा चक्र परिसर के प्रवेश द्वार पर होगा। यहां महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। यहां माचिस, लाइटर, शस्त्र, आईपोड, रिकॉर्डिंग डिवाइस आदि प्रतिबंधित रहेंगे। एजेंट टेबल पर जाली की बैरिकेडिंग के दूसरी और रहकर मतगणना देख सकेंगे। मतगणना केंद्र पर गैजेट या कोई उपकरण, कड़ा, अंगूठी, चेन, घड़ी आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। तीसरा चक्र आंतरिक सुरक्षा के रूप में गणना हॉल के प्रवेश द्वार पर होगा। सुरक्षा कर्मियों की टुकड़ी से लैस प्रवेश द्वार पर भी तलाशी होगी। सभी मतगणना केंद्र में सीसीटीवी लगाए गए हैं।
मौके पर जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारीगण एवं पुलिस पदाधिकारीगण मौजूद थे।
