बसवा चौक,महागामा, स्थित हनुमान मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल के तत्वाधान में मंदिर परिसर जिसमे मंदिर परिसर की साफ सफाई व 21 हनुमान चालीसा पाठ ,51दिप्य संध्या आरती व भंडारे की आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता बजरंग दल प्रखंड संयोजक अमन कुमार व सह संयोजक अभिषेक मंडल ने संयुक्त रूप से किए और उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार जयसवाल व बजरंग दल जिला सह संयोजक प्रेम कुमार ठाकुर ने भाग लिए और बैठक में प्रेम कुमार ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस पर विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल व स्वदेशी जागरण मंच संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा निकलेगी ।
उपरोक्त कार्यक्रम में राजन कुमार मंडल ,,रमेंद्र भारती सह खंड कार्यवाह , निलेश कुमार खंड शारीरिक प्रमुख Rssअमित जयसवाल( Rss), मुन्ना झा , भाजपा , मोनू दुबे जिला विचार मंडल प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच, मनीष सिंह, अभिषेक सिंह, सक्षम सिंह, रोबिन कुमार हिमांशु शेखर व सुधांशु शेखर , अभय कुमार ,शुभम कुमार यादव, बिपिन कुमार भगत और समाज के दर्जनों माता – बहन ,भाई – बंधु उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे।