Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें :- 9570100701
रांची। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधानसभा स्थित अपने कक्ष में भोजनावकाश के दौरान झारखंड विधानसभा के सभी महिला विधायकों को सम्मानित किया।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने महिला विधायकों को अपने घर के बने हुए पकवान खिलाए और उन्हें भेंट स्वरूप सिल्क की साड़ी व कलम प्रदान किया। मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि महिला को अपने जीवन में काफी किरदार निभाने पड़ते हैं।
एक महिला किसी की बेटी, बहन, बहु, पत्नी, मां और सास बन कर पारिवारिक दायित्व निभाती है तो दूसरी तरफ देश और समाज के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए विधायक, सांसद और अधिकारी बन जाती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का जितना भी सम्मान किया जाय वो कम है क्योंकि हम कभी अपनी माँ, पत्नी, बहन और स्त्री स्वरूप में प्राप्त किसी भी महिला का ऋण नहीं उतार सकते।