मंत्री ने कहा राज्य में बीमा और पेंशन योजना शीघ्र होगा लागू।।


नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू को AISMJWA ने सौंपा ज्ञापन।
गिरीडीह:झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की मानें तो झारखंड में पत्रकारों को शीघ्र ही बीमा और पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.उक्त जानकारी आज ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार तेजिन्दर सिंह डिंपल और जमशेदपुर शहरी जिला अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दी है.
बताते चलें कि राज्य में पत्रकारों के हित में अहम भूमिका निभाने वाले संगठन ने गिरीडीह में पत्रकारों के हित में AISMJWA द्वारा 9 सूत्री मांगों को लेकर नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू को एक ज्ञापन सौंपा है.मांग पत्र में झारखंड के पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मामलों की डीएसपी रैंक से जांच,सभी जिलों में प्रेस क्लब और आवासीय कॉलोनी का निर्माण,एक्रिडेशन,पत्रकार आयोग का गठन,बीमा,पेंशन व सम्मान योजना लागू करने की मांग की गई है.
सुदिव्य सोनू ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के हित में जल्द ही बीमा और पेंशन योजना लागू करने जा रही है और इसके लिए संबंधित विभाग योजना बना रहा है.उन्होने कहा कि जिलों में प्रेस क्लब का निर्माण व आवासीय कॉलोनी के लिए भी मुख्यमंत्री से दिशा-निर्देश मिलते ही एक प्रारूप तैयार किया जाएगा.
नयी सरकार बनते ही ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन राज्य में पुनः सक्रिय हो गयी है.सबसे पहले राज्यपाल को ऐसोसिएशन के संताल परगना प्रमंडल अध्यक्ष राकेश चंदन ने परसों ज्ञापन सौंपा था जिसे राजभवन द्वारा संबंधित विभाग व मुख्यमंत्री सचिवालय को अग्रसारित कर दिया गया था.आज झारखंड सरकार के मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है और अब अन्य जिलों से भी अन्य मंत्रियों व‌ विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here