
मंगल पर जीवन की संभावनाओं की तलाश में स्पेस एजेंसियां पिछले कुछ दशकों के भीतर कई अहम मिशन शुरू किए। नासा इस दिशा में काफी आगे बढ़ चुका है। हाल में मार्स इनसाइट लैंडर के डेटा को लेकर अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने बड़ा दावा किया है।
लाल ग्रह को लेकर एक ताजा अध्ययन में कहा गया है कि मंगल ग्रह पर करीब 20 किलोमीटर नीचे पानी की अथाह का भंडार मौजूद है। Mars InSight द्वारा मंगल की हाल में भेजी गई तस्वीरों को लेकर इन दावों एक बार फिर मंगल पर मानव जीवन की संभावनाओं की खोज तेज होने की उम्मीद की जा रही है।
नासा के मार्स इनसाइट लैंडर के डेटा को लेकर एक ताजा शोध में कहा गया कि मंगल ग्रह की सतह के नीचे पानी का सबूत मिले हैं। ऐसे में शोधकर्ताओं ने अपने निष्कर्ष में कहा कि मार्स पर पानी मौजूद होने की संभावना यहां जीवन संभावनाओं को बढ़ाता है। दावा किया जा रहा है कि करीब 3 अरब वर्ष पहले मंगल की सतह पर झील, नदियां और महासागर मौजूद थे।
एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?
मार्स के डेटा को एनालिसिस में एक्स्पर्टस ने दावा किया कि जीवन के लिए आवश्यक घटकों में अधिकतर मंगल ग्रह की उपसतह में मौजूद हैं। इसको लेकर ताजा शोध कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो के स्क्रिप्स इंस्टीट्यूशन ऑफ ओशनोग्राफी में किया गया है। यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स ने अपने शोध में कहा, “पृथ्वी पर हम जानते हैं कि यह पर्याप्त रूप से गीली है और ऊर्जा के पर्याप्त स्रोत हैं, पृथ्वी की उपसतह में बहुत गहराई में सूक्ष्मजीव जीवन है,” कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो के स्क्रिप्स इंस्टीट्यूशन ऑफ ओशनोग्राफी के लेखकों में से एक वाशन राइट ने जैसा कि हम जानते हैं कि जीवन के घटक मंगल ग्रह की उपसतह में मौजूद हैं यदि ये व्याख्याएं सही हैं।”
