भू -अर्जन से संबंधित मामलों  के निष्पादन को लेकर बैठक कर दिए गए कई अहम दिशा-निर्देश।

भू -अर्जन से संबंधित मामलों  के निष्पादन को लेकर बैठक कर दिए गए कई अहम दिशा-निर्देश।
आज दिनांक 12.08.2024 को समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता, गोड्डा श्री विनय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में  भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

इस दौरान अपर समाहर्ता ,गोड्डा के द्वारा भू-अर्जन से संबंधित प्राप्त अधियाचना के आलोक में प्रगति कार्यों की समीक्षा की गई। अपर समाहर्ता के द्वारा जिले में सड़क और रेलवे लाइन निर्माण योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिगृहित की गई भूमि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।

अपर समाहर्ता के द्वारा मुख्य रूप से महागामा से हंसडीहा NH-133 परियोजना पर NH -133 के अधिकारियों के साथ विचार – विमर्श किया गया। उनके द्वारा जिला भू- अर्जन पदाधिकारी, गोड्डा को निर्देश दिए गए कि एनएच -133  निर्माण कार्य में आ रहे समस्याओं को आपसी समन्वय बनाकर उनका समाधान कराएं। साथ ही साथ वैसे व्यक्ति जो सरकारी कार्य में बाधा पहुचाने में संलिप्त हैं ,उनकी जांच कर वैसे व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर कराएं।

उक्त बैठक के दौरान बैठक में भू-अर्जन से संबंधित मामलों में मुआवजा भुगतान करने एवं अधियाची पदाधिकारियों के द्वारा भूअर्जन के पश्चात योजनाओं के क्रियान्वयन कराए जाने को लेकर कार्यों में उत्पन्न हो रही समस्याओं के बारे में भी समीक्षा की गई। सभी अधियाची पदाधिकारियों के द्वारा भूअर्जन के पश्चात योजनाओं के क्रियान्वयन कराए जाने आदि कार्यों में उत्पन्न हो रही समस्याओं पर विचार -विमर्श किया।

इस मौके पर जिला भू -अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here