
आज दिनांक 14.06.2024 को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला भू -अर्जन कार्यालय के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा भू-अर्जन विभाग के अंतर्गत लंबित दाखिल-खारिज, भूमि सीमांकन, लंबित प्रमाण पत्र के मामले, भारत सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न एजेंसियों एवं अंतर्विभागीय भूमि हस्तांतरण के संबंध में पूरी जानकारी ली गई।
उन्होंने म्यूटेशन से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त के द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को निष्पादन योग्य मामलों का तय समय सीमा में निपटारा करने के निर्देश दिए गए। लैंड डिमार्केशन, सक्सेशन पार्टिशन-म्यूटेशन आदि की अंचलवार समीक्षा करते हुए भी उपायुक्त ने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा गया।
इस मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ,गोड्डा रितेश जयसवाल सहित भू – अर्जन कार्यालय के कर्मीगण मौजूद थे।
