भारत की सलीमा टेटे ने जापान के डिफेंस को भेदकर शानदार फील्ड गोल किया।।


रांची: राजधानी रांची स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप 2023 का शनिवार (5 नवंबर) को सेमीफाइनल खेला गया. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला कोरिया से और चीन का मुकाबला जापान से हुआ. पांचवें स्थान के लिए मलेशिया और थाईलैंड के बीच मुकाबला हुआ.

बता दें, टूर्नामेंट में शनिवार (4 नवंबर) को रांची में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने कोरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. लीग में अजेय भारत ने अपनी जीत जारी रखते हुए शनिवार को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में कोरिया को 2-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनायी.
फाइनल में प्रवेश…

खेला हमने पावरफुल, स्वर्णिम जीत अब बस एक कदम दूर।सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं।#HockeyIndia #JWACT2023 pic.twitter.com/keHxv7NsiQ

— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) November 4, 202
भारत की सलीमा टेटे ने जापान के डिफेंस को भेदकर शानदार फील्ड गोल किया. मुकाबले में पहला गोल पहले क्वार्टर के 11वें मिनट में आया. मुकाबले के 19वें मिनट में भारत ने एक और गोल कर जापान के मनोबल को तोड़ दिया. वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. पहले हाफ में भारत के 2-0 की लीड लेने के बाद दूसरे हाफ में दोनों टीम गोल करने में असमर्थ रही. इस मैच में भारत को 6 पेनाल्टी कॉर्नर मिले. वही, कोरिया को 3 पेनाल्टी कॉर्नर मिले.
Deepika wins the JSW Rising Star of the Match and Salima Tete is your Jharkhand Player of the Match.#HockeyIndia #IndiaKaGame #JWACT2023 pic.twitter.com/ZhKkhC1bXT

— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 4, 2023

रविवार (5 नवंबर) को खिताब के लिए टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला जापान से होगा. और कोरिया और चाइना के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला होगा.
Semi Final curse broken. Sights on target. Savita is ready to go all out to win the Jharkhand Women’s Asian Champions Trophy Ranchi 2023.#HockeyIndia #IndiaKaGame #JWACT2023 pic.twitter.com/J4LEvcGeqI

— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 4, 2023

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here