
मेहरमा प्रखंड के सिंघाड़ी ग्राम के लगभग 400 ग्रामवासियों ने 54 फीट की कांवड़ में
कहलगांव से जल लेकर बाबा बासुकीनाथ को जलाभिषेक हेतु जाने के क्रम में महागामा शाम 4 बजे पहुंचे।
भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह के द्वारा अपने आवास पर सभी शिव भक्तों की सेवा किया गया एवं सभी भक्तों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
बाबा बासुकीनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करें पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुशहाली हो हर हर महादेव
इस मौके भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला महाविद्यायलीन प्रमुख शुबेंदु शेखर , सह खंड कार्यवाह रामेंद्र भारती , शारीरिक प्रमुख निलेश कुमार विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विवेक भगत, जिला प्रसार प्रचार प्रमुख रोबिन कुमार, विजय प्रताप,बजरंग दल सह जिला संयोजक प्रेम कुमार स्वदेशी जागरण मंच के जिला विचार मंडल प्रमुख मोनू दुबे, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रौनक जयशवाल, विनय भगत, कैलाश टेकरीवाल व दर्जनों समाज सेवी व कार्यकता मौजूद थे।
