पूर्व रेलवे को बहुप्रतीक्षित दीपावली और छठ त्योहार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए श्रद्धालुओं के लिए त्योहार विशेष ट्रेन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस पहल का उद्देश्य इस जीवंत और महत्वपूर्ण त्योहार का हिस्सा बनने के इच्छुक श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक सहज और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करना है। तदनुसार, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, पूर्व रेलवे ने भागलपुर और नई दिल्ली के बीच सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की चार ट्रिपों का आयोजन किया है।
02260 नई दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 14.11.2023 और 17.11.2023 को 18:15 घण्टे रवाना होगी जो अगले दिन 5:15 घण्टे भागलपुर पहुंचेगी। वही 02259 भागलपुर-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 15.11.2023 और 18.11.2023 को भागलपुर से 20:00 घण्टे प्रस्थान करेगी जो फिर अगले दिन 17:00 घण्टे नई दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में दोनों दिशाओं में सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। विशेष ट्रेन में जनरल सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित बर्थ होंगे। संख्या फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के लिए 3000 से अधिक बर्थ सृजित की जाएंगी।
भागलपुर-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (02259) की बुकिंग 07.11.2023 से पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होगी। मेल/एक्सप्रेस किराए के अलावा, विशेष शुल्क वसूला जाएगा। रियायती बुकिंग की अनुमति नहीं है। तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं होगी।