
ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन।।
जामा (दुमका)..प्रखंड मुख्यालय स्थित जामा सभागार में शुक्रवार प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विवेक किशोर की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विस्तार पूर्वक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया ।
यह प्रस्ताव लिया गया कि घर-घर कालाजार खोज अभियान चलाया जाएगा|फ़लेरिया और मलेरिया संक्रमण से बचाव करने के लिए सर्वे कराया जाएगा, साथ ही प्रखंड स्वास्थ्य मेला 2025 का आयोजन को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस वर्ष स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2025 अंतर्गत द्वितीय चरण कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा नियमित टीकाकरण ,नीति आयोग इंडिकेटर, पीएमएसएमए कार्यक्रम, एचएमपीवी, टीवी कार्यक्रम परिवार नियोजन कार्यक्रम, एएमबी कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया ।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एस डी मिश्रा,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुधा कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम ,जेएसएलपीएस के अधिकारी आदि मौजूद रहे।
