
दुमका भागलपुर सड़क मार्ग के रामगढ़ प्रखंड के सिलठा ऐ पंचायत के रामगढ़ मोड़ के पास शुक्रवार की संख्या 5 बजे केमिकल तेल से भरा टैंकर पलट गई।जिससे सड़क पर तेल बहने लगा।लोगों ने बाल्टी,टीन,घड़ा आदि से बहते तेल को लूटने में होड़ लग गई।
सुचना पर हंसडीहा पुलिस मोके पर पहुंची तब तेल लुटने वाले भाग खड़े हुए ।वहीं मौके पर टैंकर चालक तेल टैंकर छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार कुरमाहाट बढैत के पास बिपरीत दिशा से आ रही बेलोरो वाहन पर टैकर ने टक्कर मारकर भाग खडा हुआ बाद में रामगढ मोड़ के पास तेल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई।
