बीजेपी नेता के भाई को अपराधियों ने मारी गोली।।

बीजेपी नेता के भाई को अपराधियों ने मारी गोली।।

रामगढ़, रामजी साह।
दिनदहाड़े डेलीपाथर पहाड के पुलिया के पास बाइक से कुरकुरे बेचने वाले युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर किया हत्या,थाना प्रभारी ने किया घटना की पुष्टि, पहुंची पुलिस।

रामगढ़ प्रख़ंड के भालसुमर पंचायत के डेलीपाथर पहाड के पुलिया के पास बाइक से कुरकुरे बेचकर अपने घर डेलिपाथर लौट रहे युवक को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया।मृतक का नाम महेश साह (35) है जो रामगढ़ थाना क्षेत्र के डेलिपाथर गांव का रहने वाला बताया जाता है।
इस घटना का रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने पुष्टी करते बताया कि मुझे घटना की जानकारी मिली है तथा पुलिस बल को घटना स्थल भेजा गया है।इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। घटना की कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इस मामले में मृतक का भाई सह भाजपा नेता सुबोध साह ने बताया कि मेरा भाई गांव गांव घुमाकर बाइक से कुरकुरे आदि समान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं था।
आज अचानक अपराधियों ने मेरे भाई का गोली मारकर हत्या कर दिया।इस घटना से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।वहीं इस घटना है
आसपास के ग्रामीणों में इस दिनदहाड़े गोली मारकर लोगों की हत्या करने से काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here