बीजेपी के कार्यकर्ता राज्य के अलग अलग जिलों से भारी संख्या रांची पहुँचे,अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन।।


रांचीः राजधानी रांची में आज झारखंड बीजेपी झारखंड मंत्रालय का घेराव करेगी. झारखंड सचिवालल घेराव ‘हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ’ अपने अभियान को लेकर लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है. इधर बीजेपी के इस अभियान को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गई है. इशे लेकर प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की है

बीजेपी के कार्यकर्ता राज्य के अलग अलग हिस्सों (जिलों) से भारी संख्या में राजधानी रांची पहुंच रहे है. बीजेपी की ओर से दावा किया गया है कि सरकार के खिलाफ सचिवालय घेराव के लिए करीब 1 लाख पार्टी के कार्यकर्ता राजधानी पहुंच रहे है. कार्यकर्ताओं का आगमन राजधानी में धीरे धीरे हो रहा है.

अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन
प्रदेश बीजेपी के धरना-प्रदर्शन और घेराव के दौरान सरकारी काम-काजों में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ शहर के यातायात व्यवस्था बाधित होने, विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने, लोक परिशांति भंग होने की संभावना बनी हुई है हालांकि इसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है.

धारा 144 लागू
अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर, रांची की ओर से शहर के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू किया गया है. इसके तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए धुर्वा गोलचक्कर से प्रोजेक्ट भवन से चांदनी चौक, हटिया को जोड़ने वाली सड़क और इस सड़क के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी किया गया है. बता दें, यह निषेधाज्ञा आज यानी 11 अप्रैल के प्रातः 08.00 बजे शुरू हो गई है जो रात के करीब 11.30 बजे तक के लिए लागू रहेगा.

1- उक्त क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों एवं धार्मिक तथा अंत्येष्टि कार्यक्रम को छोड़कर).

2- किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे- बंदूक, राइफल, रिवॉल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर).

3- किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर).

4- किसी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा का आयोजन करना भी निषेध है.

5- किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को छोडकर )

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here