Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए फोन करें :- 9570100701
सुंदरपहाड़ी )सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड के सभागार में प्रखण्ड के बीएलओ का समीक्षा बैठक बीडीओ बिजय प्रकाश मरांडी एवं सीओ रविकिशोर राम के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें पदाधिकारी के द्वारा बीएलओ का बूथ वार समीक्षा कर समस्या को सुना और निदान का सुझाव देते हुए बताया गया कि फोटो मतदाता से नही मांगना है अपने ऐप में लोड करें।
चारो फॉर्म को संधारित करना है और नाम मे जो तुरूटी है उसे सुधार करना है। अब ब्लेक एन्ड ह्वाइट के जगह में रंगीन फोटो देना है साथ ही चुनाव के एजेंडा के विषय मे जानकारी के साथ मतदान के बारे जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी मतदान केंद्र में चुनाव पाठशाला और रैली का आयोजन करना है। सभी भरे हुए फॉर्मो का निष्पादन 15 दिनों के अंदर करना है। वोटर लिस्ट एलेक्सन कमीशन का दिशा निर्देश को पालन करना अनिवार्य है तथा मृत ब्यक्ति का नाम भी हटाना है।
साथ ही 8 मार्च को महिला दिवस है इसमें 18 प्लस के महिला पुरुष का नाम जोड़ना है। इस बैठक में बीडीओ, सीओ समेत पर्यवेक्षक पंजियारा जी, पार्थ सारथी, अजहर अंसारी, राजीव कुमार, बीलओ, सुपर बीएलओ आदि ने भाग लिया।