बिहार जा रहे चिप्स से भरे तीन ओवरलोड ट्रक को जप्त।।


रामगढ़, रामजी साह।
बीडीओ सह सीओ कमलेंद्र सिन्हा ने सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दोरान रामगढ़ गुहियाजोरी सडक मार्ग के जोगिया के पास सरसडंगाल से बिहार जा रहे चिप्स से भरे तीन ओवरलोड ट्रक को जप्त कर रामगढ़ थाना के हवाले कर दिया ।तथा कार्यवाही हेतु जिला खनन पदाधिकारी तथा ज़िला परिवहन पदाधिकारी दुमका को सुचना प्रेषित किया है।

ज्ञात हो कि विगत दिनों डीसी की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक में सभी अंचलाधिकारीयों सभी थाना प्रभारियों को डीसी एंव एसपी के द्वारा शक्त आदेश दिया गया था कि किसी भी हालत में अबैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया था।

ज्ञात हो कि प्रशासन के लाख प्रयास के बाबजूद रामगढ़ गुहियाजोरी सड़क मार्ग से बिहार जा रहे चिप्स से भरे ओवरलोड ट्रक परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है।
सीओ ने बताया कि तीनों ट्रक चालकों के पास वैध माइनिंग चलाने नहीं रहने के कारण यह कार्यवाही किया गया है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here