
कार्यपालक दंडाधिकारी मनोज कुमार एवं गोड्डा प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से रात्रि में औचक छापेमारी की गई। कार्यपालक दंडाधिकारी ने सबसे पहले सुंदर पहाड़ी रोड में पत्थर से लदे हाईवा की जांच की गई।जांच के क्रम में परिवहन चालान में अंकित मात्रा से अधिक पत्थर लदे होने के कारण 07 ट्रक को जप्त कर गोड्डा मुफ्फसिल थाना को सुपुर्द किया गया।
छापेमारी के दौरान कुल 07 ट्रक को बिना परिवहन चालान के खनिजों का परिवहन करते हेतु जप्त किया गया। 04 लोगो को हिरासत में लिया गया है एवं बिना माइनिंग चालान के स्टोन ले जाने के आरोप में गाड़ी के मालिक एवं चालक के विरुद्ध गोड्ढा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया।
