
बिना आंधी तुफान से सड़क पर गिरा आम कि विशाल डाल ,यातायत बाधित,पहुंची पुलिस।
रामगढ़, रामजी साह।
इन दिनों वन विभाग की लापरवाही रुकने कि नाम नहीं ले रही है जिसके कारण लोग या वाहन जान जोखिम लेकर चल रहे हैं। रामगढ़ गुहियाजोरी सडक मार्ग में दर्जनों सुखे पेड़ या खोखले पेड़ किसी अनहोनी का संकेत दे रहे हैं।
लोग रामगढ़ सीओ के पास जाते है तो सीओ वन विभाग भेजखर अपना पल्ला झाड लेते हैं।वन विभाग भी सुस्त है ।ऐसे में अगर कोई अनहोनी होता तो इसका जिम्मेदार कोन होगा ।
ऐसा ही घटना रामगढ़ गुहियाजोरी सड़क मार्ग के जोगिया के पास मुख्य सड़क पर गुरुवार को शाम पोने नौ बजे बिना आंधी आये ही विशाल आम की डाल बीच सड़क पर गिर गया ।जिससे बिजली की पोल का तार टुट गया तथा यातायात बाधित हो गया।
बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आम के डाल को काटकर सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल कर दिया गया। भगवान कि कृपा कहे अगर विशाल आम का डाल की सी पर नहीं गिरा नहीं तो किसी अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता था।
