
बिजली शाट सर्किट से घर में लगा आग लाखों की संपत्ति जलकर हुआ राख।
रामगढ़/रामजी साह।
रामगढ़ प्रखंड के महुबना गांव में सोमवार को अचानक एक घर में बिजली शाट सर्किट से आग लग गया और देखते घर में अनाज ,नगदी,कपड़ा ,लकड़ी समेत लाखों रुपये का संपत्ति जलकर बर्बाद हो गया।
गृह मालिक जगदानंद पंडित के अनुसार जिस समय घर में आग लगी घर वाले अपने दुसरे घर में थे।आग को बुझाने का घरवालों तथा स्थानीय लोगों ने कूप नलकूप के पानी से आग बुझाने का असफल प्रयास किया।
