
रामगढ़, रामजी साह।
बासुकीनाथ विद्युत आपूर्ति विभाग द्वारा रामगढ़ प्रख़ंड के बिजली सब स्टेशन मोहनपुर,डांडो, तथा गम्हरियाहाट में बुधवार को बिजली बिल बकाया वसुली शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बिजली विभाग को तीनों क्षेत्रों से कुल तैरह लाख,छियासठ हजार एक सौ सत्तर रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई।
जिसमें रामगढ़ बिजली सब स्टेशन मोहनपुर में 7 ,30000 गम्हरियाहाट में 4,36,170 तथा डांडो में 2,00000 समेत 13,66,170 रुपया विभाग को राजस्व की प्राप्ति हुई।
मौके पर बासुकीनाथ विद्युत आपूर्ति विभाग के कनीय अभियंता देव प्रसाद दत्ता, अन्य क्रमियो में किशोर सिंह, परमेश्वर सिंह,अजय भंडारी, मुकेश कुमार गुप्ता, धर्म देव ,सागर प्रसाद,रधुबीर यादव आदि मौजूद थे।
